चार वर्षीय बच्चे के अपहरण एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 16, 2021 00:07 IST2021-02-16T00:07:45+5:302021-02-16T00:07:45+5:30

Four year old kidnapping and murder accused arrested | चार वर्षीय बच्चे के अपहरण एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार

चार वर्षीय बच्चे के अपहरण एवं हत्या का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी नोएडा में पुलिस ने चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

उसके एक अन्य साथी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि 24 जनवरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले चार वर्षीय ऋतिक का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने 13 फरवरी को इस मामले में अनिल नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने के बताया कि अनिल से पूछताछ के आधार पर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था।

चंदर ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि फिरौती के लिए अनिल तथा विजय ने बच्चे का अपहरण किया था।

उन्होंने बताया कि बच्चे की हत्या एवं अपहरण के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

चंदर ने कहा, ‘‘सोमवार देर रात थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विजय को 130 मीटर रोड के पास घेर लिया। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four year old kidnapping and murder accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे