ठाणे, नौ दिसंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके में देह व्यापार करने वाले गिरोह के चंगुल से चार महिलाओं को बचाया गया और इस गिरोह से संबंध के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और मंगलवार को उत्तन धवी डोंगर में छापा मारा।
अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार के लिए महिलाएं उपलब्ध कराने के आरोप में कल्याण की अर्पिता घोषाल (31) और गोरेगांव की पिंकी दुबे (29) को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार महिलाओं को बचा लिया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (मानव तस्करी) और अनैतिक तस्करी रोकथाम कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।