ट्रक से चार टन अफीम डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 4, 2021 16:56 IST2021-06-04T16:56:09+5:302021-06-04T16:56:09+5:30

Four tons of opium doda sawdust seized from the truck, a smuggler arrested | ट्रक से चार टन अफीम डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

ट्रक से चार टन अफीम डोडा चूरा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, चार जून राजस्थान पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) की टीम ने शुक्रवार को राज्य के चित्तौड़गढ़ जिले में चार टन से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद किया। यह चूरा एक ट्रक में गेहूं की फर्जी बिल्टी (रसीद) की आड़ में जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सीआईडी क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया, “सीआईडी क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई टोल नाका मंगलवाड़ पर की। डोडा चूरा गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाया जा रहा था। टीम द्वारा ट्रक की जांच की गई तो गेहूं के कट्टों के नीचे 215 कट्टों में छिपा कर ले जाया जा अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ।”

उन्होंने बताया कि टीम ने चार टन तीन क्विंटल (4300 किलो) अफीम डोडा चूरा बरामद कर ट्रक चालक सोमराज बिश्नोई (38) को गिरफ्तार किया है। प्रकाश ने बताया कि ट्रक में गेहूं परिवहन करने की भी फर्जी बिल्टी बरामद हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में सीआईडी की टीम अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छह बड़ी व प्रभावी कार्रवाई कर 22 किलो अफीम, 4 टन 8 क्विंटल डोडा चूरा व 5 क्विंटल 65 किलो अवैध गांजा बरामद कर चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four tons of opium doda sawdust seized from the truck, a smuggler arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे