पूर्वी दिल्ली में लड़ाई में चार छात्र घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 01:18 IST2021-12-12T01:18:42+5:302021-12-12T01:18:42+5:30

Four students injured in fighting in East Delhi | पूर्वी दिल्ली में लड़ाई में चार छात्र घायल

पूर्वी दिल्ली में लड़ाई में चार छात्र घायल

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में शनिवार को एक स्कूल के बाहर हुई लड़ाई में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्रों पर कथित तौर पर धारदार वस्तु से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से तीन लड़कों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि चौथे लड़के को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांडव नगर थाने को पीसीआर कॉल आई कि कुछ स्कूली लड़कों में लड़ाई हो रही है और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 15 से 16 साल की उम्र के चार लड़कों पर धारदार वस्तु से हमला किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) प्रियंका कश्यप ने बताया कि चारों घायल छात्र त्रिलोकपुरी के सरकारी स्कूल के हैं और परीक्षा देने मयूर विहार फेस-2 पहुंचे थे जिनका शकरपुर के स्कूल के कुछ छात्रों से झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four students injured in fighting in East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे