हिप्र के सोलन में चार मंजिला इमारत गिरी
By भाषा | Updated: November 23, 2021 17:26 IST2021-11-23T17:26:57+5:302021-11-23T17:26:57+5:30

हिप्र के सोलन में चार मंजिला इमारत गिरी
शिमला, 23 नवंबर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई। यह जानकारी राज्य आपादा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि सोलन जिला आपात अभियान केंद्र (डीईओसी) ने सूचित किया कि कसौली उपमंडल के परवानू इलाके में माइक्रोटेक कंपनी सेक्टर दो में दोपहर लगभग डेढ बजे चार माले की पुरानी इमारत गिर गई।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की एक टीम को भेजी गया है और मामले की अधिक जानकारी का इंतजार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।