डिलीवरी एजेंटों के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए: सिसोदिया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 15:51 IST2021-06-30T15:51:00+5:302021-06-30T15:51:00+5:30

Four special vaccination centers set up for delivery agents: Sisodia | डिलीवरी एजेंटों के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए: सिसोदिया

डिलीवरी एजेंटों के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 30 जून उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने खाने-पीने और ई-वाणिज्य वेबसाइटों से सामान की आपूर्ति करने वाले एजेंटों को टीका लगाने के लिए चार विशेष कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं।

सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, “ स्विगी, ज़ोमेटो, अमेज़न इत्यादि के डिलीवरी एजेंट जो रोज़ाना हम लोगों के घर तक खाना व अन्य सामान पहुंचाते हैं उन सब का टीकाकरण कर उन्हें कोरोना से सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। दिल्ली में आज से डिलीवरी एजेंटों के लिए चार विशेष टीकाकरण केंद्रों की शुरुआत की गई है।”

दिल्ली में 16 जनवरी से टीके की करीब 75 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 16 जनवरी से ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। तकरीबन 17 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। मंगलवार को दिल्ली में 2.04 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया। शनिवार को 2.07 लाख लोगों को एक दिन में टीका लगाया गया था यह टीकाकरण की एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four special vaccination centers set up for delivery agents: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे