फतेहपुर में गोकशी मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: September 11, 2021 12:49 IST2021-09-11T12:49:58+5:302021-09-11T12:49:58+5:30

Four policemen suspended in Fatehpur cow slaughter case | फतेहपुर में गोकशी मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

फतेहपुर में गोकशी मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

फतेहपुर (उप्र), 11 सितंबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने गोकशी के आरोपी को बचाने के मामले में दो उपनिरीक्षकों और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि खखरेरू थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार रात गोकशी के आरोप में गिरफ्तार हैदर को बचाने के लिए उपनिरीक्षक शमी अशरफ शेख व अनीश कुमार सिंह और हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार व राजेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पौली गांव में बृहस्पतिवार रात एक मकान में गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैदर को गिरफ्तार किया था और कुछ आरोपी भाग गए थे, पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी हैदर को तमंचे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया और गोकशी मामले को छिपा गए।

उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक (शहर) संजय सिंह से कराई गई, जिसमें शिकायत सत्य पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four policemen suspended in Fatehpur cow slaughter case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे