कठुआ में प्रतिबंधित कफ सीरप की 950 बोतलों के साथ चार व्यक्ति पकड़े गए

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:28 IST2021-12-05T20:28:23+5:302021-12-05T20:28:23+5:30

Four persons held with 950 bottles of banned cough syrup in Kathua | कठुआ में प्रतिबंधित कफ सीरप की 950 बोतलों के साथ चार व्यक्ति पकड़े गए

कठुआ में प्रतिबंधित कफ सीरप की 950 बोतलों के साथ चार व्यक्ति पकड़े गए

कठुआ/जम्मू, पांच दिसंबर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को प्रतिबंधित कफ सीरप की 950 बोतलों की खेप के साथ चार संदिग्ध अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों में से तीन दिल्ली के निवासी हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पर गोविंदसर में वाहन जांच के दौरान एक निजी कार से यह जब्ती की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जम्मू के विक्रम शर्मा (55) और दिल्ली के उसके साथियों सनी (38), ऋतिक सोनी (21) और प्रदीप सपरा (31) के रूप में की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि चारों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four persons held with 950 bottles of banned cough syrup in Kathua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे