पाकुड़ में दो वाहनों की सीधी टक्कर में लगी आग में चार लोगों की जल कर मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2021 17:13 IST2021-11-27T17:13:45+5:302021-11-27T17:13:45+5:30

पाकुड़ में दो वाहनों की सीधी टक्कर में लगी आग में चार लोगों की जल कर मौत
पाकुड़, 27 नवम्बर झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कदवा गांव के पास शनिवार को तड़के दो वाहनों के बीच सीधी टक्कर में दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे उनमें सवार चार लोगों की जल कर मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों शवों को जली गाड़ियों से निकाला।
उन्होंने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है । उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर कदवा गांव के पास सीमेंट लदे ट्रक व चिप्स लदे एक अन्य वाहन में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टकराने के बाद दोनों वाहन एक दूसरे में फंस गये और दोनों के ड्राइवर - खलासी गाड़ी के केबिन में फंस गए।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गयी जिसमें दोनों गाड़ियों में फंसे के चालक व खलासी की जल कर मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस वाहनों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।