चार लोगों ने देशी पेड़ों के पौधों की नर्सरी शुरू की

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:23 IST2021-06-25T17:23:07+5:302021-06-25T17:23:07+5:30

Four people started nursery of native trees | चार लोगों ने देशी पेड़ों के पौधों की नर्सरी शुरू की

चार लोगों ने देशी पेड़ों के पौधों की नर्सरी शुरू की

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 25 जून महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चार लोगों ने मिलकर ऐसे देशी पेड़ों के पौधों की एक नर्सरी स्थापित की है जो राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र से धीरे-धीरे लुप्त हो रहे हैं और जिन्हें संरक्षित करने की जरूरत है।

यह नर्सरी शिक्षक मिलिंद गिरधारी, सरकारी कर्मचारी रोहित ठाकुर, व्यवसाइयों प्रशांत मालोदे और प्रवीण मोगरे ने स्थापित की है। उनके मन में यह विचार एक साल पहले आया था जब वे दक्षिण औरंगाबाद में सतारा की पहाड़ियों पर वृक्षारोपण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी किस्मों के पेड़ों के पौधों की लगातार आपूर्ति की जरूरत को महसूस करते हुए यह नर्सरी स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि कई प्रजातियां अब मराठवाड़ा में दुर्लभ हो रही हैं और ऐसी प्रजातियों पर जोर दिया जा रहा है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘चूंकि जंगल से बीज एकत्र करने की अनुमति नहीं है, इसलिए हमने राज्य के विभिन्न हिस्सों में गैर-वन क्षेत्रों और सड़कों के पास से बीज एकत्र करने के लिए लोगों से संपर्क किया। ’’

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से इन पौधों के लिए जमीन का एक टुकड़ा मांगा जाएगा और बाद पौधे लोगों में वितरित कर दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people started nursery of native trees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे