नकली नोट बनाने वाले चार लोग गिरफतार, दो लाख से अधिक के नकली नोट बरामद

By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:53 IST2021-06-24T19:53:41+5:302021-06-24T19:53:41+5:30

Four people making fake notes arrested, fake notes worth more than two lakhs recovered | नकली नोट बनाने वाले चार लोग गिरफतार, दो लाख से अधिक के नकली नोट बरामद

नकली नोट बनाने वाले चार लोग गिरफतार, दो लाख से अधिक के नकली नोट बरामद

बाराबंकी (उप्र) 24 जून जिले में गोकुलपुर गांव के निकट बृहस्पतिवार को नकली नोट बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस ने दो लाख 11 हजार रुपये के मूल्य नकली नोट बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि चारों ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक शिवशंकर जिला अयोध्या के थाना पटरंगा में एक जनसेवा केंद्र चलाता है, वहीं पर वे लोग लैपटाप में लगे स्कैनर से 500 एवं 2000 रुपये की असली नोटों से स्कैन कर नकली नोट बनाते हैं।

प्रसाद ने बताया कि ये लोग साफ्टवेयर के माध्यम से असली नोटों की तरह ही नकली नोट प्रिंट करके निकाल लेते थे तथा तीस हजार नकली नोटों के बदले 10 हजार असली रुपये लेते थे। पुलिस के अनुसार ये नोट अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, सुलतानपुर आदि जनपदों में पहुंचाये जाते थे।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शिवशंकर,सौरभ तिवारी,मो अलीम और रितिक मिश्रा हैं । उनके पास से दो लाख 11 हजार रूपये के मूल्य के नकली नोट, लैपटाप, चार्जर, माऊस, की-बोर्ड, प्रिंटर स्कैनर, चार मोबाइल, सादा कागज, दो बाइक बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people making fake notes arrested, fake notes worth more than two lakhs recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे