दुमका ज़िला के मसलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत जामजोरी गांव में शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि बस के इंतजार में सड़क के किनारे खड़े ये लोग तेज रफ्तार से आर रही टाटा मैजिक वाहन की चपेट में आ गए।
पुलिस अधीक्षक वाई. एस. रमेश ने बताया कि मरने वालों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिये दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है जिनमें एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह वाहन जमशेदपुर से आ रहा था। उन्होंने बताया कि वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।