इंदौर जा रही बस के कोटा में खड्ड में गिरने से चार लोग घायल

By भाषा | Updated: January 8, 2021 13:54 IST2021-01-08T13:54:17+5:302021-01-08T13:54:17+5:30

Four people injured after falling into ravine in Kota of bus going to Indore | इंदौर जा रही बस के कोटा में खड्ड में गिरने से चार लोग घायल

इंदौर जा रही बस के कोटा में खड्ड में गिरने से चार लोग घायल

कोटा (राजस्थान), आठ जनवरी कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक बस के करीब 30 फुट गहरे खड्ड में गिरने से चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि निजी बस में चालक और उसके दो सहायक (खलासी) के अलावा 17 यात्री सवार थे। हादसा बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे, राष्ट्रीय राजमार्ग -52 के पास एबली महल में हुआ।

यह इलाका मोदक पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।

थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि हादसे में कम से कम चार लोग घायल हो गए, जिन्हें कोटा और झालावाड़ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सिंह ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक को शुक्रवार सुबह घायलों का बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल भी भेजा गया था , ताकि घटना के उचित कारण का पता लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि बस जयपुर से इंदौर जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people injured after falling into ravine in Kota of bus going to Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे