सड़क हादसे में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 27, 2021 13:00 IST2021-03-27T13:00:24+5:302021-03-27T13:00:24+5:30

Four people including a soldier died in a road accident | सड़क हादसे में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत

सड़क हादसे में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत

जबलपुर, 27 मार्च जबलपुर में रामनगरा इलाके के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गई।

तिलवारा पुलिस थाना प्रभारी सतीश पटेल ने शनिवार को बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान जयराज ठाकुर, मनीष एवं राम सिंह के रूप में की गई है, जबकि चौथे व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पायी है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात सिपाही जयराज ठाकुर मनीष के साथ मोटसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशाओं से आ रहे दो ट्रकों की भिडंत हुई और इसकी चपेट में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति आ गए। उन्होंने कहा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पटेल ने कहा कि इस हादसे में एक ट्रक पलट गया और संभवतः वहां से पैदल गुजर रहे राम सिंह व एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि इन दोनों की भी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people including a soldier died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे