राजस्थान में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 15, 2021 12:28 IST2021-03-15T12:28:11+5:302021-03-15T12:28:11+5:30

राजस्थान में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
जयपुर, 15 मार्च राजस्थान के बाड़मेड़ जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर बालोतरा राजमार्ग पर मंडली के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रेलर की टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं ।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।