गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में चार लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: January 22, 2021 15:29 IST2021-01-22T15:29:36+5:302021-01-22T15:29:36+5:30

गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में चार लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा (उप्र) 22 जनवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में आत्महत्या के चार मामले सामने आए।
पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण अवतार (25) ने बृहस्पतिवार रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि फेस-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले योगेश शर्मा ने भी अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रवक्ता ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले मोहित कसाना ने भी अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
प्रवक्ता ने बताया कि आत्महत्या की एक और घटना कासना थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आई, जहां राधा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।