नोएडा (उप्र),15 दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात अवैध रूप से शराब बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर आठ के पास से अभिषेक, प्रवेश, राकेश तथा पंकज नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चार पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग हरियाणा से शराब लाकर उत्तर प्रदेश में बेचते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।