डेंगू से बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 2, 2021 19:13 IST2021-06-02T19:13:29+5:302021-06-02T19:13:29+5:30

Four people arrested for attacking doctor after child's death due to dengue | डेंगू से बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

डेंगू से बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर पर हमले के मामले में चार लोग गिरफ्तार

चिकमगलुरू, दो जून डेंगू से बीमार छह साल के बच्चे की मौत के मामले में एक चिकित्सक की हत्या के प्रयास में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर का इस समय इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डेंगू से पीड़ित बच्चे को जिले के तारिकेरे कस्बे में सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे शिवमोगा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

बच्चे की मौत से नाराज उसके परिजनों तथा रिश्तेदारों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for attacking doctor after child's death due to dengue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे