दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 20:15 IST2021-01-04T20:15:12+5:302021-01-04T20:15:12+5:30

Four people arrested for assaulting a person in South Delhi | दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली में एक व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली में पैसों के लेनदेन को लेकर कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के लिये प्रॉपर्टी डीलर और उसके तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्थित पीड़ित के घर में जबरदस्ती घुसे और उसके साथ मारपीट की।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दीपक सिंह (24) और उसके तीन कर्मचारियों सनी (20), अशोक (22) और विकास पासवान (26) के रूप में हुई है। तीनों नेब सराय के निवासी हैं जबकि पीड़ित अतुल कुमार सिंह शिक्षक हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं।

पुलिस ने कहा कि पता चला है कि पीड़ित पर दीपक की 10,000 रुपये की देनदारी है लेकिन जब पीड़ित ने उसे पैसा नहीं लौटाया तो आरोपी अपने कर्मचारियों के साथ 31 दिसंबर की रात उसके घर पहुंच गया। उस समय घर में नववर्ष की पार्टी चल रही थी। हालांकि पीड़ित ने उन्हें घर के अंदर नहीं घुसने दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दौरान उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने सिंह की पिटाई कर दी। झड़प के दौरान पीड़ित के दोस्त मनीष को भी हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि पीड़ित ने 31 दिसंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for assaulting a person in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे