अहमदाबद, 22 दिसंबर लंदन से एअर इंडिया की उड़ान से आए एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्री मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। निगम के अधिकारी ने इस बारे में बताया।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का फैसला किया है। हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन से यह अहमदाबाद के लिए आखिरी उड़ान थी।
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के उपायुक्त ओम प्रकाश माचरा ने बताया कि लंदन से एअर इंडिया की उड़ान सुबह साढ़े दस बजे पहुंची थी।
एएमसी टीम ने हवाई अड्डा पर यात्रियों के नमूने लिए।
उन्होंने बताया, ‘‘सारी प्रक्रिया शाम में खत्म हुई। हमने 275 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जिसमें से 271 यात्रियों में संक्रमण नहीं मिले। जबकि एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हमने संक्रमित पाए गए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।