पंजाब में 1500 करोड़ रु की लागत से स्थापित होंगे चार नए मेडिकल कॉलेज

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:14 IST2021-06-09T20:14:33+5:302021-06-09T20:14:33+5:30

Four new medical colleges to be set up in Punjab at a cost of Rs 1500 crore | पंजाब में 1500 करोड़ रु की लागत से स्थापित होंगे चार नए मेडिकल कॉलेज

पंजाब में 1500 करोड़ रु की लागत से स्थापित होंगे चार नए मेडिकल कॉलेज

मोहाली, नौ जून पंजाब सरकार राज्य में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओ. पी. सोनी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यहां डॉ बी आर अंबेडकर राजकीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान की चारदीवारी की आधारशिला रखने के बाद कहा कि यह कॉलेज मोहाली, होशियारपुर, कपूरथला और मलेरकोटला में बनाए जाएंगे।

सोनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों से जल्दी ही हर साल 500 डॉक्टर निकलेंगे जिसके बाद पंजाब में डॉक्टरों की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की लगभग 1,400 सीटें हैं जिनमें कॉलेज खुलने के बाद 500 की वृद्धि हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों के लिए जमीन उपलब्ध है लेकिन मोहाली में डॉ बी आर अंबेडकर राजकीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान सबसे पहले काम करना शुरू करेगा क्योंकि पहले से ही 300 बिस्तर का अस्पताल मौजूद है जिसे मेडिकल कॉलेज से जोड़ना भर है। मंत्री ने कहा कि मोहाली के मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग अस्सी फीसदी शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है और अन्य चिकित्सकीय कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new medical colleges to be set up in Punjab at a cost of Rs 1500 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे