मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले
By भाषा | Updated: January 13, 2021 10:25 IST2021-01-13T10:25:43+5:302021-01-13T10:25:43+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के चार नए मामले
आइजोल, 13 जनवरी मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान सहित चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,303 हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ताजा मामले आइजोल, लुंगलेई, कोलासिब और खावजाल जिलों से सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि ट्रूनेट जांच में तीन मामलों का पता चला और एक मामला रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए सामने आया।
उन्होंने बताया कि इनमें से तीन रोगियों ने बाहर की यात्रा की थी, उन सभी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।
मिजोरम में अब 94 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4,200 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 97.61 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,89,178 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें मंगलवार को हुईं 1,078 जांच भी शामिल हैं और संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।