अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,273 हुई
By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:21 IST2021-11-30T12:21:17+5:302021-11-30T12:21:17+5:30

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,273 हुई
ईटानगर, 30 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,273 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है। पूर्वोत्तर के इस राज्य में 35 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि 54,958 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 99.43 फीसदी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 14.11 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।