छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

By भाषा | Updated: May 20, 2021 20:30 IST2021-05-20T20:30:55+5:302021-05-20T20:30:55+5:30

Four Naxalites surrender in Chhattisgarh, three were found infected with Kovid-19 | छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

छत्तीसगढ़ में चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन कोविड-19 से संक्रमित पाये गए

दंतेवाड़ा, 20 मई छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चार नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को आत्मसमर्पण कर दिया और उनमें से तीन कोविड​​​​-19 से संक्रमित पाये गए। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक पति-पत्नी भी शामिल हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि ये नक्सली बोडली गांव स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के शिविर पहुंचे और वहां आत्मसमर्पण किया।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि वे पुलिस के पुनर्वास अभियान 'लोनवरातु' से प्रभावित हुए और ‘‘खोखली माओवादी विचारधारा’’ से निराश थे।

उन्होंने बताया कि चारों में से एक सोन सिंह उर्फ ​​शिवलाल मंडावी (24) बोडली पंचायत चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) के मुखिया के तौर पर सक्रिय था और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था।

सीएनएम माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा है।

एसपी ने बताया कि उसकी पत्नी रायमती मंडावी (22) और एक अन्य महिला नक्सली सुद्री कश्यप (20) सीएनएम सदस्य के रूप में सक्रिय थीं, जबकि जयराम कश्यप (22) एक मिलिशिया सदस्य था।

पल्लव ने कहा कि इन नक्सलियों की कोविड-19 जांच की गई और इनमें से तीन संक्रमित पाये गए। उन्होंने बताया कि संक्रमितों का उपचार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Naxalites surrender in Chhattisgarh, three were found infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे