नोएडा में चार बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2021 14:41 IST2021-12-28T14:41:47+5:302021-12-28T14:41:47+5:30

four miscreants arrested in noida | नोएडा में चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने सोमवार रात अलग-अलग जगह से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध हथियार, गांजा और शराब बरामद की गई है।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार रात को गश्त पर निकली पुलिस ने थाना क्षेत्र से आलोक नामक बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक देसी तमंचा तथा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं, बदमाश रजनीश यादव को पुलिस ने परथला के पास से गिरफ्तार किया और उसके पास से 500 ग्राम गांजा तथा एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि स्नेह कुमार और जितेंद्र उर्फ जीतू को भी सोमवार रात थाना क्षेत्र में ही गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 51 पव्वा हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: four miscreants arrested in noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे