दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: October 17, 2021 19:55 IST2021-10-17T19:55:26+5:302021-10-17T19:55:26+5:30

Four members of the same family died due to eating contaminated food | दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

दूषित खाना खाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 17 अक्टूबर बलरामपुर जिले के शिवपुरा क्षेत्र में रविवार को दूषित भोजन खाने से दो बच्चियों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंहल ने बताया कि शिवपुरा क्षेत्र के गोकुली गाँव में भोजन करने के बाद कंचना (65), सुमन (30), रजनी (सात) और शालिनी (तीन) को उल्टी-दस्त शुरू हो गये। उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उससे पहले ही चारों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

सिंहल ने बताया कि दूषित भोजन खाने से बीमार हुई तीन साल की बच्ची पिंकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को दवाएं वितरित कीं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि बासी भोजन न करें तथा पानी उबाल कर पियें। उन्होंने कहा कि उल्टी-दस्त या किसी प्रकार की समस्या होने पर गाँव में तैनात की गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को अवगत कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of the same family died due to eating contaminated food

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे