समयपुर बादली में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, पुलिस को आत्महत्या का संदेह
By भाषा | Updated: November 30, 2021 14:11 IST2021-11-30T14:11:52+5:302021-11-30T14:11:52+5:30

समयपुर बादली में एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, पुलिस को आत्महत्या का संदेह
नयी दिल्ली, 30 नवंबर दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अमित कुमार (30), उनकी 25 वर्षीय पत्नी और छह साल की बेटी तथा तीन साल का बेटा घर में मृत मिले।
पुलिस ने बताया कि मौत की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या और जहर खाने का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में होगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि अगर यह आत्महत्या का मामला है तो ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि परिवार को यह कदम उठाना पड़ा।
उन्होंने बताया कि इस परिवार के एक रिश्तेदार ने पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह में जानकारी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।