उत्तराखंड में जौहरी परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:01 IST2021-12-29T20:01:53+5:302021-12-29T20:01:53+5:30

Four members of Johri family found dead in Uttarakhand | उत्तराखंड में जौहरी परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए

उत्तराखंड में जौहरी परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए

नानकमत्ता (उत्तराखंड), 29 दिसंबर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में एक जौहरी परिवार के चार सदस्य बुधवार को मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) ममता बोहरा ने कहा कि दो व्यक्तियों के शव नानकमत्ता बाईपास के नजदीक पाए गए और दो अन्य के शव उनके घर पर मिले। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।

इस हत्याकांड के विरोध में नानकमत्ता बाजार बंद रहा। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव रस्तोगी, उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी और अजय रस्तोगी की मां आशा रस्तोगी व अजय की नानी सन्नो देवी के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार झाडि़यो में मिले अजय और उदित के शवों पर चोट के निशान मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of Johri family found dead in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे