मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: December 14, 2021 12:57 IST2021-12-14T12:57:36+5:302021-12-14T12:57:36+5:30

Four killed, six injured in two road accidents in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, छह घायल

मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, छह घायल

सीहोर/खरगोन (मप्र), 14 दिसंबर मध्य प्रदेश के सीहोर और खरगोन जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

नसरुल्लागंज थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में सोमवार की रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने दो स्थानों बीजला एवं भैरुंदा गांव में सड़क पर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा कि इनमें से दो लोगों प्रवीण (14) एवं कन्हैया कीर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सिविल अस्पताल भैरुंदा में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के पलटने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

एक अन्य घटना में, गोगावां थाना के प्रभारी महेश सुनेया ने बताया कि खरगोन जिले के मुहम्मदपुर गांव में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार कोयड़ी बाई (45) एवं उसके बेटे बहादुर सिंह (28) की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सुनेया ने बताया कि फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, six injured in two road accidents in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे