बालाघाट में ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत, अन्य आठ की हालत गंभीर
By भाषा | Updated: December 25, 2020 21:16 IST2020-12-25T21:16:41+5:302020-12-25T21:16:41+5:30

बालाघाट में ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत, अन्य आठ की हालत गंभीर
बालाघाट (मप्र), 25 दिसंबर बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गांगुलपारा के समीप उटघाटी में शुक्रवार शाम को स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक में सवार तीन महिलाओं एवं स्कूटी चालक की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (नगर)कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों की पहचान सविता मरठे (35), सुनीता पांचे (40), यशोदा पांचे (42) एवं अरुण परिहार (22) के रूप में की गई है। अरूण स्कूटी चालक था, जबकि बाकी तीनों ट्रक में सवार थीं।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में ट्रक में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक एवं खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये।
उन्होंने कहा कि ट्रक हादसे के वक्त उकवा से बालाघाट की ओर आ रहा था और ट्रक में सवार जो 11 लोग हताहत हुए हैं, उन सभी ने हादसे के कुछ समय पहले ही इस ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी थी और अपने गांव पायली जा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।