राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 19, 2021 15:56 IST2021-09-19T15:56:57+5:302021-09-19T15:56:57+5:30

राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत
जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक कार और ट्रक की टक्कर हो जाने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
रावतसर थाने के प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि यह घटना रावतसर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हुई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रजत, नीरज, रुद्राक्ष और हेमंत के रूप में की गई है। इन सभी की उम्र 17 से 20 वर्ष के बीच थी। शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।