पिकअप वाहन और कार में भिड़ंत में मां-बेटे समेत चार की मौत

By भाषा | Updated: May 22, 2021 13:16 IST2021-05-22T13:16:42+5:302021-05-22T13:16:42+5:30

Four including mother and son killed in pick-up vehicle and car collision | पिकअप वाहन और कार में भिड़ंत में मां-बेटे समेत चार की मौत

पिकअप वाहन और कार में भिड़ंत में मां-बेटे समेत चार की मौत

बदायूं (उप्र), 22 मई बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक कार और पिकअप वाहन के बीच भीषण टक्कर में मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मरने वालों में कुछ लोग संभल के हैं। हादसे का शिकार हुए लोग एक प्रसूता को चंदौसी ले जा रहे थे लेकिन बिसौली मंडी समिति के पास यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिसौली नगर की मौर्य कालोनी निवासी प्रीति उर्फ संध्या को शुक्रवार देर रात प्रसव पीड़ा हुई। इसकी जानकारी पर उसका पति गौरव अपनी मां मीरा के साथ कार से यहां पहुंच गया। यहां से अपनी सास सर्वेश और पत्नी को लेकर ये लोग चंदौसी के निजी अस्पताल रवाना हुए। नगर से निकलते ही मंडी समिति के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन से कार टकरा गई। हादसे में गौरव (25), उसकी मां मीरा (55), सास सर्वेश (51), कार चालक कपिल (28) की मौत हो गई। वहीं संध्या और देवर सुमित गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान समेत कोतवाल राजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे। सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including mother and son killed in pick-up vehicle and car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे