चार उद्यमियों को उनके कारोबारी विचार पर आगे बढ़ने के लिए मिले प्रायोजक

By भाषा | Updated: December 5, 2021 00:51 IST2021-12-05T00:51:29+5:302021-12-05T00:51:29+5:30

Four Entrepreneurs Get Sponsors To Advance Their Business Ideas | चार उद्यमियों को उनके कारोबारी विचार पर आगे बढ़ने के लिए मिले प्रायोजक

चार उद्यमियों को उनके कारोबारी विचार पर आगे बढ़ने के लिए मिले प्रायोजक

नयी दिल्ली, चार दिसंबर चार युवा उद्यमियों को उनके कारोबार विचार पर आगे बढ़ने के लिए प्रायोजक मिले हैं जो एक लाख रुपये तक की मदद करेंगे। इन उद्यमियों को प्रायोजक दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के परिसरों में से एक में आयोजित कार्यक्रम में मिले।

कुलपति, दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय, निहारिका वोहरा ने बताया, ‘‘डीएसईयू 100के, शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें डीएसईयू के 15 परिसरों में से चयनित 12 टीमों ने अपनी अंतिम प्रस्तुति निर्णायक मंडल के समक्ष दी जिनमें ओईएम डाइनेक्स के नरेश एन अग्रवाल और पिरामिड आईटी कंसल्टिंग लिमिटेड के अंकुर सक्सेना शामिल थे और दोनों गुरु नानक देव डीएसईयू परिसर के पूर्व छात्र हैं।’’

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले वरुण सिंह ने ‘होम ऑटोमेशन सॉल्यूशन (बाइबोट्स) पर प्रस्तुति दी। वहीं मनीष को ‘क्रोपोल्ली’ के लिए, सचिन को ‘अपना डिप्लोमा’ और वृंदा गुप्ता को ‘पेनइटडाउन’ नामक विचार के लिए प्रायोजक मिला।

विश्वविद्यालय के बयान में कहा गया कि विजेताओं को अपने उद्यम विचार पर आगे बढ़ने के लिए अंकुर सक्सेना से तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा जबकि नरेश एन अग्रवाल एक लाख रुपये तक वित्तपोषण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Entrepreneurs Get Sponsors To Advance Their Business Ideas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे