लाइव न्यूज़ :

सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाये गए, देश के पूर्वी हिस्से में भेजे गए

By भाषा | Updated: April 25, 2021 01:07 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारतीय वायुसेना शनिवार को सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई जिनका इस्तेमाल प्राणवायु के परिवहन के लिए किया जाएगा। देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर से विमान तरल ऑक्सीजन के भंडारण के लिए चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा।’’

बाद में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि टैंकरों को पानागढ़ एयरबेस से रवाना कर दिया गया है और इनमें पूर्वी भारत में आक्सीजन भरी जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन्हें सरकार द्वारा किए गए आवंटन के अनुसार संबंधित राज्य में भेजा जाएगा। विक्रेता तय करेगा कि वे भरने के बाद कहां जाएंगे। सरकार ने विक्रेता को टैंकर लाने के लिए साजोसामान मुहैया कराये।’’

उन्होंने कहा कि यह भारत और सिंगापुर में दो निजी इकाइयों के बीच एक वाणिज्यिक समझौता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कंटेनरों के लिए भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, उसने इसे लाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया है।

भारतीय वायुसेना के सी -17 विमान ने शनिवार सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित हिंडन एयरबेस से सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी।

भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्य कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं।

शुक्रवार से, भारतीय वायुसेना कोविड-19 रोगियों के इलाज में अति-आवश्यक चिकित्सीय ऑक्सीजन के वितरण को गति देने के लिए खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर हवाई मार्ग से देशभर के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचा रही है।

वायुसेना आवश्यक दवाओं के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पतालों के लिए आवश्यक उपकरणों का परिवहन भी कर रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने इससे पहले ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण चीजों की आपूर्ति का परिवहन समय कम करने के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। एक सी -17 विमान आज सिंगापुर में चांगी हवाईअड्डे पर पहुंचा है। क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकों के इन कंटेनरों से देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वह सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात से उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन परिवहन टैंकरों के आयात के लिए बातचीत कर रहा है।

यह कदम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 74 रन पर समेटा, 101 से जीत हासिल की, 1-0 से बढ़त

क्रिकेटताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका टीम, 74 रनों पर ऑलआउट, भारत 101 रनों से जीता पहला टी20 मैच

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्रिकेट205 छक्के साथ रोहित शर्मा सबसे आगे?, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 की सूची

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारत अधिक खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी