सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाये गए, देश के पूर्वी हिस्से में भेजे गए

By भाषा | Updated: April 25, 2021 01:07 IST2021-04-25T01:07:57+5:302021-04-25T01:07:57+5:30

Four cryogenic oxygen containers brought from Singapore, shipped to eastern part of country | सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाये गए, देश के पूर्वी हिस्से में भेजे गए

सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लाये गए, देश के पूर्वी हिस्से में भेजे गए

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल भारतीय वायुसेना शनिवार को सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई जिनका इस्तेमाल प्राणवायु के परिवहन के लिए किया जाएगा। देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर से विमान तरल ऑक्सीजन के भंडारण के लिए चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा।’’

बाद में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि टैंकरों को पानागढ़ एयरबेस से रवाना कर दिया गया है और इनमें पूर्वी भारत में आक्सीजन भरी जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन्हें सरकार द्वारा किए गए आवंटन के अनुसार संबंधित राज्य में भेजा जाएगा। विक्रेता तय करेगा कि वे भरने के बाद कहां जाएंगे। सरकार ने विक्रेता को टैंकर लाने के लिए साजोसामान मुहैया कराये।’’

उन्होंने कहा कि यह भारत और सिंगापुर में दो निजी इकाइयों के बीच एक वाणिज्यिक समझौता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कंटेनरों के लिए भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, उसने इसे लाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया है।

भारतीय वायुसेना के सी -17 विमान ने शनिवार सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित हिंडन एयरबेस से सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी।

भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है और कई राज्य कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी से जूझ रहे हैं।

शुक्रवार से, भारतीय वायुसेना कोविड-19 रोगियों के इलाज में अति-आवश्यक चिकित्सीय ऑक्सीजन के वितरण को गति देने के लिए खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर हवाई मार्ग से देशभर के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचा रही है।

वायुसेना आवश्यक दवाओं के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पतालों के लिए आवश्यक उपकरणों का परिवहन भी कर रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने इससे पहले ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना ऑक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण चीजों की आपूर्ति का परिवहन समय कम करने के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। एक सी -17 विमान आज सिंगापुर में चांगी हवाईअड्डे पर पहुंचा है। क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकों के इन कंटेनरों से देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि वह सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात से उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन परिवहन टैंकरों के आयात के लिए बातचीत कर रहा है।

यह कदम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four cryogenic oxygen containers brought from Singapore, shipped to eastern part of country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे