व्यवसायी के बेटे के अपहरण में चार बदमाश गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:05 IST2020-12-26T16:05:36+5:302020-12-26T16:05:36+5:30

व्यवसायी के बेटे के अपहरण में चार बदमाश गिरफ्तार
बांदा (उप्र), 26 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से एक किराना व्यवसायी के बेटे के अपहरण के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, "बांदा शहर के नोनिया मुहल्ला से किराना व्यवसायी रामरतन पुरवार के बेटे शोभित (19) के अपहरण के मामले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है।"
उन्होंने बताया, "व्यवसायी के बेटे का बुधवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।"
एएसपी ने बताया, "निगरानी के जरिये सुराग मिलने पर बदमाशों और पुलिस के बीच नरैनी क्षेत्र के बरुआ स्योढ़ा के पहाड़ में बृहस्पतिवार की आधी रात को मुठभेड़ हुई और दो बदमाशों - सुमित शर्मा निवासी प्रयागराज और बांदा शहर के शिवा टेलर - को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि घटना की योजना में शामिल बदमाश राजेश सिंह चौहान और उसके भतीजे नीरज सिंह को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।