गाजियाबाद (उप्र), आठ सितंबर गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट बनाने और आपूर्ति करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन नोट पर ‘भारतीय मनोरंजन बैंक’ का स्टांप लगा होता था। यह जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी।
पुलिस अधीक्षक (सिटी-2) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘आरोपियों की पहचान मोइनुद्दीन, चंद्र प्रकाश, तरूण और महिपाल के रूप में हुई है जो दिल्ली के जाफराबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं।’’
उन्होंने बताया कि सात हजार रुपये नकदी और 70 लाख रुपये के नकली नोट आरोपियों से बरामद किए गए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हवाला के कारोबार में संलिप्त एक व्यवसायी से उन्हें नकली नोट प्राप्त होते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।