चार शराब तस्कर पकड़े गए

By भाषा | Updated: April 16, 2021 18:25 IST2021-04-16T18:25:55+5:302021-04-16T18:25:55+5:30

Four alcohol smugglers caught | चार शराब तस्कर पकड़े गए

चार शराब तस्कर पकड़े गए

हापुड़, 16 अप्रैल हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस व जनपदीय टीम ‘ए’ की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तस्करी करके लायी गयी 40 पेटी अवैध शराब, कार व

50 हजार रुपये नगद बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान थाना हाफिजपुर पुलिस व जनपदीय टीम ‘ए’ की संयुक्त टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करके करीब दो लाख रुपये की 40 पेटी अवैध शराब, कार व 50 हजार रुपये नगद बरामद की।

उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने पूछताछ में अपने नाम हरेन्द्र उर्फ शेटी पुत्र धर्मपाल यादव निवासी हेवतपुर थाना बिसरक जनपद गौतमबुद्घनगर, अमित पुत्र अमर सिंह गोस्वामी निवासी तुकमैरपुर थाना खजूरी दिल्ली, सोनपाल पुत्र खान सिंह निवासी पचौता थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर एवं शेखर पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम मांडला थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है।

उन्होंने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे तस्करी करके लायी जा रही शराब पंचायत

चुनाव में बांटने के लिए ला रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four alcohol smugglers caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे