पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: July 13, 2021 16:48 IST2021-07-13T16:48:05+5:302021-07-13T16:48:05+5:30

Four accused including former MLA surrendered in court | पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से बसपा के विधायक रह चुके चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू तथा तीन अन्य लोगों ने गैंगेस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में मंगलवार को जिले की एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

पूर्व विधायक के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दारोगा सीताराम यादव ने एक दीवार गिराए जाने के मामले में पिछली 28 अप्रैल को जिले के धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक सिंह के साथ दीपक सिंह उर्फ बबलू सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ अंशू और विजय यादव ने एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

सिंह ने बताया कि विशेष न्यायाधीश पी. के. जयंत ने रिमांड स्वीकृत करते हुए सभी आरोपियों को 60 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four accused including former MLA surrendered in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे