उप्र के पूर्व राज्य मंत्री शिवबालक पासी का निधन

By भाषा | Updated: May 16, 2021 16:46 IST2021-05-16T16:46:42+5:302021-05-16T16:46:42+5:30

Former Uttar Pradesh Minister of State Shivbalak Pasi dies | उप्र के पूर्व राज्य मंत्री शिवबालक पासी का निधन

उप्र के पूर्व राज्य मंत्री शिवबालक पासी का निधन

रायबरेली (उप्र) 16 मई उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री व कांग्रेस नेता शिवबालक पासी का 81 वर्ष की आयु में शनिवार रात को निधन हो गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, शिवबालक पासी डीह ब्लॉक के थौरी गांव के रहने वाले थे। बृहस्पतिवार की रात कांग्रेस नेता की तबीयत खराब हो गई तो परिवार के लोग उन्हें लखनऊ ले गए जहां अस्पताल में बिस्तर न मिलने की वजह से उन्हें अमेठी ले गए और सैदापुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

पासी का शनिवार रात में निधन हो गया। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के काफी करीबी माने जाते थे।

पासी सलोन विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए। प्रदेश में कांग्रेस सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्रीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Uttar Pradesh Minister of State Shivbalak Pasi dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे