पुडुचेरी के पूर्व मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, केंद्रशासित प्रदेश में 227 नए मामले आए सामने
By भाषा | Updated: April 4, 2021 13:38 IST2021-04-04T13:38:31+5:302021-04-04T13:38:31+5:30

पुडुचेरी के पूर्व मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित, केंद्रशासित प्रदेश में 227 नए मामले आए सामने
पुडुचेरी, चार अप्रैल पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 227 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,359 पहुंच गए हैं।
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और मन्नाडिपेट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे ए नमस्सिवायम भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 684 पर स्थिर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अवधि में 109 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और प्रदेश में 1,592 मरीज अभी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 40,083 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कुमार ने बताया कि 28,163 स्वास्थ्य कर्मियों और 16,261 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है।
उन्होंने बताया 35,774 वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
इस बीच, नमस्सिवायम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
कुमार ने बताया कि उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई थी और उनके संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि नमस्सिवायम को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।