पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा, अन्य के खिलाफ जमीन विनियोजन को लेकर मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:21 IST2021-08-06T22:21:08+5:302021-08-06T22:21:08+5:30

Former MP Jyoti Mirdha files case against uncle, others for land appropriation | पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा, अन्य के खिलाफ जमीन विनियोजन को लेकर मामला दर्ज कराया

पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने चाचा, अन्य के खिलाफ जमीन विनियोजन को लेकर मामला दर्ज कराया

जोधपुर, छह अगस्त नागपुर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने पैतृक संपत्ति में अपने हिस्से की जमीन के कथित विनियोजन के खिलाफ राज्य की पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पुनिया सहित कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

अदालत के निर्देश पर चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज कराई गई शिकायत में ज्योति मिर्धा ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा भानु प्रकाश मिर्धा (पूर्व सांसद) ने 50 बीघा जमीन का एक हिस्सा बेच दिया है, जो उनके पिता रामनिवास मिर्धा का था।

चोपासनी क्षेत्र में संपत्ति शहर में मशहूर है, क्योंकि वहां मिर्धा फार्म हाउस है और यहां की संपत्ति का वर्तमान में बाजार मूल्य काफी ऊंचा है। ज्योति मिर्धा के दादा राज्य की राजनीति में बाबा के नाम से मशहूर थे और मृत्यु तक यहीं के फार्म हाउस में रहते थे।

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘उसके बाद से उनके चाचा और पिता के छोटे भाई भानु प्रकाश मिर्धा वहां रह रहे हैं। 1988 में उन्होंने उनके पिता के हिस्से की संपत्ति का एक हिस्सा आवास विकास के उद्देश्य से भंवर लाल नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया।’’

ज्योति मिर्धा ने शिकायत में कहा कि उनके पिता की केवल दो बेटियां हैं और वे जोधपुर से बाहर रहती हैं, इसलिए इस बारे में उन्हें पता नहीं चला।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनके चाचा ने दस्तावेजों में धोखाधड़ी कर संपत्ति को कृषि से आवासीय जमीन में तब्दील करा दिया।

अपनी शिकायत में उन्होंने 13 लोगों के नाम दिए हैं जिनमें उनके चाचा भानु प्रकाश मिर्धा और पूर्व पर्यटन मंत्री उषा पुनिया का नाम भी शामिल है।

चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के एसएचओ लिखमाराम ने पुष्टि की कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अदालत से जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है और मामले को हमने डीसीपी (पश्चिम) के पास जांच अधिकारी की नियुक्ति के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MP Jyoti Mirdha files case against uncle, others for land appropriation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे