डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पूर्व विधायक का नाम भी शामिल

By भाषा | Updated: November 15, 2020 20:27 IST2020-11-15T20:27:21+5:302020-11-15T20:27:21+5:30

Former MLA's name also included in second list of BJP candidates for DDC election | डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पूर्व विधायक का नाम भी शामिल

डीडीसी चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पूर्व विधायक का नाम भी शामिल

जम्मू, 15 नवम्बर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए भाजपा द्वारा रविवार को जारी 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में एक पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि सूची में जम्मू क्षेत्र के सभी 10 जिलों को शामिल किया गया है और इसमें 14 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

पंचायत और शहरी निकायों के उपचुनाव के साथ पहले डीडीसी चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं जिसकी शुरुआत आठ नवंबर से होगी।

गत सोमवार को भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें जम्मू क्षेत्र के लिए 35 उम्मीदवार और कश्मीर घाटी के लिए 37 उम्मीदवार शामिल थे।

प्रवक्ता ने शाम में पार्टी मुख्यालय में दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भाजपा महासचिव देविंदर कुमार मन्याल ने प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के साथ परामर्श करके उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि इस सूची में पूर्व विधायक शक्ति राज परिहार का नाम भी शामिल है जो डोडा जिले के गुंडाना निर्वाचन क्षेत्र से डीडीसी चुनाव लड़ेंगे।

ये चुनाव पिछले साल पांच अगस्त के बाद से जम्मू कश्मीर में पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि होगी, जब केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former MLA's name also included in second list of BJP candidates for DDC election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे