जयपुर की पूर्व महापौर ने शहर में प्रस्तावित रैली स्थगित करने के लिये सोनिया गांधी को पत्र लिखा
By भाषा | Updated: December 9, 2021 00:53 IST2021-12-09T00:53:45+5:302021-12-09T00:53:45+5:30

जयपुर की पूर्व महापौर ने शहर में प्रस्तावित रैली स्थगित करने के लिये सोनिया गांधी को पत्र लिखा
जयपुर, आठ दिसंबर जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित रैली को स्थगित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि बढती महंगाई के कारण लोगो में नाराजगी है और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना आवश्यक है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के मद्देनजर पार्टी को फिलहाल रैली स्थगित कर देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि रैली का आयोजन निकट भविष्य में किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।