लाइव न्यूज़ :

पहली बार बिहार पहुंचे उद्धव ठाकरे, उत्तर भारतीयों और बिहारियों के प्रति नजरिया बदला-बदला नजर आया, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: June 23, 2023 14:43 IST

केंद्र की सत्ता पर एनडीए में शामिल घटक दलों के साथ भाजपा काबिज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए देश के तमाम विपक्षी दल अपनी एकजुटता दिखाने में लगे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देविपक्षी एकता की ताकत को दिखाने के लिए पटना में बड़े स्तर पर बैठक हुई है। गरीबी, भूख, बेरोजगारी और जातिवाद के साथ अराजक स्थिति है।अब उत्तर भारतीयों या बिहारियों से कोई परेशानी नहीं है।

पटनाः महाराष्ट्र में सियासी ताकत रखने वाले उद्धव ठाकरे पहली बार बिहार आए। इसके पहले ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे आए थे। शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्षी दलों की एकता की बैठक में भाग लेने अपने बेटे आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत के साथ पटना आए।

पार्टी के बंटवारे के बाद उद्धव ठाकरे अपने गुट के प्रमुख हैं। पटना पहुंचने पर ऐसा लगा कि शिव सेना के बंटवारे के बाद उद्धव ठाकरे का उत्तर भारतीयों और बिहारियों के प्रति नजरिया ही बदल गया है। यहां बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में उद्धव ठाकरे के बेटे व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी पटना आए थे।

तब आदित्य ठाकरे पटना आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिले थे। उस वक्त कहा गया था कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मगर, उस मुलाकात के कई मायने थे। राजनीति की पुरानी बातों को दरकिनार कर तेजस्वी और आदित्य ने अपने कदम आगे बढ़ाए थे।

एक-दूसरे की काफी तारीफ की थी। साथ ही कहा था कि आपस में बातचीत होती रही तो देश के लिए कुछ अच्छा कर सकेंगे। दरअसल, केंद्र की सत्ता पर एनडीए में शामिल घटक दलों के साथ भाजपा काबिज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए देश के तमाम विपक्षी दल अपनी एकजुटता दिखाने में लगे हैं।

विपक्षी एकता की ताकत को दिखाने के लिए पटना में बड़े स्तर पर बैठक हुई है। इधर, बिहार में लोग 2008 में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के के संपादकीय लेख को भी याद कर रहे हैं, जब बाल ठाकरे ने बिहारियों को 'गोबर का कीड़ा' कहा था। उन्होंने बिहारियों के लिए एक संज्ञा दी थी। अपने पत्र में लिखा था कि 'एक बिहारी सौ बीमारी'। साथ ही आरोप लगाया था कि बिहार में भ्रष्टाचार की गंगा बहती है।

इसी वजह से ही गंगा मैली हो गई है। वहां गरीबी, भूख, बेरोजगारी और जातिवाद के साथ अराजक स्थिति है। भले ही ये बातें पुरानी हो गई हैं। पर समय-समय पर बाहर आ ही जाती हैं। आज इन बातों की चर्चा करने की एक बड़ी वजह है 'राजनीति'। हालांकि अब उन्हें या उनकी पार्टी को अब उत्तर भारतीयों या बिहारियों से कोई परेशानी नहीं है। वो अब सबके साथ मिलकर चलना चाहते हैं।

टॅग्स :उद्धव ठाकरेमहाराष्ट्रमुंबईपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा