गोवा के पूर्व मंत्री हरीश जांतीय का निधन

By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:55 IST2021-03-20T19:55:22+5:302021-03-20T19:55:22+5:30

Former Goa minister Harish Janti passed away | गोवा के पूर्व मंत्री हरीश जांतीय का निधन

गोवा के पूर्व मंत्री हरीश जांतीय का निधन

पणजी, 20 मार्च गोवा के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद हरीश जांतीय का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को उनके आवास पर निधन बाद हो गया। उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार में उनका बेटा और तीन बेटियां हैं। उनके बेटे प्रवीण भाजपा नेता हैं और मायेम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जांतीय 1980 और 1990 के बीच विधायक रहे और पर्यटन, नागरिक आपूर्ति, शिक्षा समेत अन्य विभागों में मंत्री रहे। वह 1990 और 1995 के बीच लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए।

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘ पूर्व सांसद और गोवा के पूर्व मंत्री हरीश जांतीय जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Goa minister Harish Janti passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे