पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा- मोदी सरकार अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने में अक्षम

By भाषा | Updated: February 8, 2020 16:26 IST2020-02-08T16:26:05+5:302020-02-08T16:26:05+5:30

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति यह है कि मरीज बहुत ही कमजोर है। डॉक्टर ने खुद को अयोग्य साबित कर दिया है।

Former Finance Minister P. Chidambaram says Modi government unable to manage economy | पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा- मोदी सरकार अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने में अक्षम

पी. चिदंबरम

Highlightsडॉक्टर द्वारा बीमारी को ठीक करने के लिए किए जा रहे इलाज निराशाजनक रूप से गलत हैं।चिंदबरम ने कहा, ‘‘ बीमारी का पता लगा पाने में डॉक्टर असहाय है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार ने साबित किया है कि उसमें अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने की योग्यता नहीं है और वह असहाय है। कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार की आलोचन करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उस असहाय डॉक्टर की तरह है जो मरीज की बीमारी का पता लगाने और प्रभावी इलाज करने में अक्षम है।

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति यह है कि मरीज बहुत ही कमजोर है। डॉक्टर ने खुद को अयोग्य साबित कर दिया है। डॉक्टर द्वारा बीमारी को ठीक करने के लिए किए जा रहे इलाज निराशाजनक रूप से गलत हैं।’’

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद सुब्रह्मण्यम जैसे लोग जो बीमारी का इलाज कर सकते थे उन्हें सरकार से बाहर जाने दिया गया।’’ चिंदबरम ने कहा, ‘‘ बीमारी का पता लगा पाने में डॉक्टर असहाय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम डॉक्टर यह तो कह सकता है... मुझे खेद है। हमने गलती की है, क्या डॉ.मनमोहन सिंह आएंगे और हमें परामर्श देंगे।’’ 

Web Title: Former Finance Minister P. Chidambaram says Modi government unable to manage economy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे