जामिया के MCRC के पूर्व निदेशक प्रोफेसर उबैद सिद्दीकी का निधन

By भाषा | Updated: January 10, 2020 07:12 IST2020-01-10T07:12:58+5:302020-01-10T07:12:58+5:30

Former director of MCRC of Jamia Prof. Obaid Siddiqui dies | जामिया के MCRC के पूर्व निदेशक प्रोफेसर उबैद सिद्दीकी का निधन

जामिया के MCRC के पूर्व निदेशक प्रोफेसर उबैद सिद्दीकी की फाइल फोटो। (Image Source: Facebook/Obaid Siddiqui)

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रतिष्ठित एजेके जनसंचार शोध सेंटर (एजेकेएमसीआर) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर उबैद सिद्दीकी का बृहस्पतिवार को दिल्ली में इंतकाल हो गया।वरिष्ठ पत्रकार कुर्बान अली ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि सिद्दीकी का राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह निधन हुआ।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रतिष्ठित एजेके जनसंचार शोध सेंटर (एजेकेएमसीआर) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर उबैद सिद्दीकी का बृहस्पतिवार को दिल्ली में इंतकाल हो गया। वह 63 साल के थे।

वरिष्ठ पत्रकार कुर्बान अली ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि सिद्दीकी का राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह निधन हुआ।

उन्होंने बताया कि उनकी तदफीन (दफन) शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद दोपहर दो बजे जामिया कब्रिस्तान में की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रोफेसर सिद्दीकी आकाशवाणी, बीबीसी और एनडीटीवी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की थी।

Web Title: Former director of MCRC of Jamia Prof. Obaid Siddiqui dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे