पहले 'आप', फिर BSP और अब भाजपा का थामा हाथ, दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद पार्टी में हुए शामिल

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 14:20 IST2024-07-10T13:11:21+5:302024-07-10T14:20:30+5:30

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने बसपा से इस्तीफा देकर अब भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। हालांकि, उनके आम आदमी पार्टी छोड़ने के दौरान ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। लेकिन तब ऐसा नहीं हुआ और आनन-फानन में उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली थी।

former Delhi minister Rajkumar Anand joins BJP | पहले 'आप', फिर BSP और अब भाजपा का थामा हाथ, दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद पार्टी में हुए शामिल

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsदिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने बसपा से इस्तीफा दिया और अब वो भाजपा के साथ आ गए हैं2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते थे, तो 'आप' सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, उनकी पत्नी वीना आनंद और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने आज भाजपा दिल्ली ज्वाइन कर ली है। उन्होंने वर्तमन में बहुजन समाज पार्टी की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने अप्रैल में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बसपा में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि राजकुमार दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं।   

दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके और आम आदमी पार्टी को बाय कहने वाले राजकुमार आनंद ने 5 मई को बसपा ज्वाइन की थी। हालांकि, इस बीच उनके भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस कयासबाजी पर पहले विराम लग गया था और राज कुमार आनंद ने मायावती की पार्टी बसपा का दामन थाम लिया था। लेकिन अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

पटेल नगर से आप के विधायक थे राजकुमार

राजकुमार आनंद जब केजरीवाल की कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री का पदभार संभाल रहे थे, तब नवंबर 2023 में उनके घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड पड़ी थी। राज कुमार आनंद 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटेल नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी और विधायक निर्वाचित हुए। 

Web Title: former Delhi minister Rajkumar Anand joins BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे