दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना का निधन हो गया। बता दें कि कई दिनों से बीमार चल रहे मदन लाल खुराना का आज देर रात निधन हो गया। मालूम हो कि खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ सालों से मदन लाल खुराना ब्रेन स्ट्रोक की वजह से कोमा में थे। खुराना बीजेपी के कद्दवार नेताओं में से एक थे। हाल ही में हार्ट अटैक से उनके बड़े बेटे विमल खुराना का निधन हुआ था।
मदन लाल खुराना दिल्ली के 1993 से 1996 तक मुख्यमंत्री रहे। 2001 में उन्हें राजस्थान का राज्यपाल भी बनाया गया था। पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में 15 अक्टूबर 1936 को जन्मे मदन लाल खुराना दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बता दें कि उन्हें साल 2011 में ब्रेन हेमरेज हुआ था।
उनकी मौत की सुचना उनके बेटे हरीश खुराना ने दी। उन्होंने बताया कि रात 11 बजे उनके पिता ने कीर्ति नगर स्थित घर पर अंतिम सांस ली। हरीश ने बताया कि उनके पिता के सीने में संक्रमण था और शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। खुराना के परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जताया शोक
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने खुराना के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। खुराना जी एक आदर्श स्वयंसेवक, एक समर्पित विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत स्तम्भ के रूप में सदैव याद किये जायेंगे।उन्होंने लिखा है, दिल्ली में संगठन को गढ़ने में खुराना जी की अहम भूमिका रही और वह 'दिल्ली के शेर' के रूप में सुप्रसिद्ध हुए। भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से खुराना जी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनायें व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति’’ कपड़ा मंत्री स्मृति ईरान ने ट्वीट किया है, मदल लाल खुरानी जी के निधन से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ भाजपा परिवार और दिल्ली के हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ श्री मदनलाल खुरानाजी के परिवार को मेरी गहरी संवेदना। उनका लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’
(भाषा से इनपुट)